मादक पदार्थों की वाणिज्यिक मात्राओं के मामले अब होंगे एस0आर0 केस : अशोक कुमार

0
486

श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मादक पदार्थों की वाणिज्यिक मात्रा से सम्बन्धित बरामदगी के अभियोगों एवं स्मैक की 100 ग्राम या इससे अधिक बरामदगी सम्बन्धी सभी अभियोगों को विशेष आख्या (एस0आर0) केसों में सम्मिलित करने हेतु समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया है।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इससे अन्वेषण की गुणवत्ता और पर्यवेक्षण में सुधार होगा।