शामली। डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में निराश्रित व बेसहारा गौवंशों के संरक्षण हेतु संचालित विशेष अभियान के संबंध में जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने गौवंशों को छुट्टा खोलने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रत्येक विकास खंड में एक-एक नव गौआश्रय स्थल संचालित करते हुए विचरण कर रहे निराश्रित व बेसहारा गौवंशों को दस जनवरी तक संरक्षित कराएं ताकि जनपद को निराश्रित व बेसहारा गौवंशों से मुक्त किया जा सके। उन्होंने योजना के अंतर्गत सुपुर्दगी में दिए गए गौवंशों को संबंधित पशुपालकों द्वारा छुट्टा छोडने की दशा में गौवंश का ईयर टेग टैªस करते हुए संबंधित पशुपालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। डीएम ने गौवंश आश्रय स्थलों पर गौवंशों को ठंड से बचाने के लिए छुल, तिरपाल, बोरों की समुचित व्यवथा करने के निर्देश दिए ताकि ठंड में किसी भी गौवंश की मौत न हो, साथ ही भूसे के साथ-साथ अगोला, हरा चारा तथा गौवंशों को कुपोषित होने से बचाने के भी निर्देश दिए। बैठक में जनपद नोडल अधिकारी डा. आनंद कुमार ने खंड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारी डा. यशवंत सिंह को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित अस्थायी गौवंश आश्रम स्थल बाबरी, बंतीखेडा व इस्सोपुर टील में संरक्षित गौवंश की अधिक संख्या होने के दृष्टिगत नवनिर्मित वृहद गौसंरक्षण पट्टी विकास खंड थानाभवन को तत्काल संचालित करते हुए कुछ गौवंश शिफ्ट कराएं जाएं।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।