3 पेटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

0
652

हरिद्वार। खानपुर पुलिस ने तीन पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान की कार्रवाई की है।
खानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत मंगलवार को मुखबिर से दो व्यक्तियों के अवैध शराब लेकर आने की सूचना मिली। सूचना पर एसआई राजकुमार ने टीम के साथ स्कूटी पर सवार होकर आ रहे दो व्यक्तियों को खानपुर के ब्राह्मणवाला गांव के पास रोक लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 37 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर बीएस चैहान के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुमित निवासी ग्राम भक्तोवाली थाना झबरेड़ा और विशाल निवासी खानपुर बताए. पुलिस ने शराब और स्कूटी को सीज कर तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान की कार्रवाई की है।