लाखों के माल सहित दो चोर गिरफ्तार।

0
483

हल्द्वानी। हल्द्वानी पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से 32 बोरी जीरा, 5 बोरी धनिया, जबकि 6 पैकेट इलायची बरामद हुए हैं। पकड़े गए माल की कीमत करीब ₹3 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है। पकड़े गया एक चोर पूर्वी चंपारण (बिहार) का रहने वाला है जबकि दूसरा हल्द्वानी का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
नैनीताल एसपी सिटी हरबंस सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कलावती कॉलोनी, हल्द्वानी निवासी डेविड शर्मा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया कि उनके हीरा नगर स्थित गोदाम से भारी मात्रा में मसाले के कट्टे चोरी हो गए हैं। पूरे मामले में पुलिस ने तफ्तीश और जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी किए गए मसाले बरामद हुए। साथ ही आरोपियों के पास से एक ऑटो भी बरामद किया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों द्वारा चोरी के मसालों को एक घर में छुपा कर रखा गया, जिनको बेचने की फिराक में थे। पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि उसका नाम गगन पुत्र रामविलास मूल रूप से पूर्वी चंपारण, बिहार का रहने वाला है, जो हल्द्वानी में किराए में रहता है। दूसरा आरोपी अब्दुल रहमान हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 3 जनवरी की रात उन्होंने गोदाम का ताला तोड़कर मसाले के कट्टे चुरा लिए थे और उसे बेचने की फिराक में थे। फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ धारा 457/380 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।