बैठक में सोए युवक को गोली मारी, हालत गंभीर  पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, परिजनों ने दी तहरीर 

0
535
शामली। क्षेत्र के गांव हसनपुर में बैठक में सोये एक युवक को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक के चिल्लाने पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे तथा कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 ने घायल युवक को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। घटना के संबंध में परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी 32 वर्षीय सचिन पुत्र जगदीश बीती रात अपने घर की बैठक में सोया हुआ था। देर रात करीब डेढ बजे किन्हीं अज्ञात लोगों ने खिडकी से उसे गोली मार दी। पैर में गोली लगने से सचिन बुरी तरह घायल हो गया। वारदात के बाद अज्ञात लोग मौके से फरार हो गए। सचिन केे चिल्लाने व गोली की आवाज सुनकर परिजनों व गांव में जाग हो गयी और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिस पर डॉयल 112 तुरंत मौके पर पहुंची तथा युवक को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जब इस संबंध में कोतवाली प्रभारी से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि युवक को गोली लगने की सूचना मिली है लेकिन अभी वे बेहद व्यस्त हैं इसलिए बात नहीं बात नहीं कर सकते और फोन काट दिया।
रिपोर्ट :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।