31दिसम्बर को होगा“ईट राइट मेला और फूड फेस्टिवल का आयोजन।”

0
406

देहरादून,29 दिसंबर,(जि.सू.का), “ईट राइट मेला और फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।” उपायुक्त जीसी कण्डवाल और जिला फूड सेफ्टी अधिकारी पीसी जोशी की संयुक्त अध्यक्षता में स्थानीय व्यापार ऐसोसियेशन, होटल एवं मिष्ठान एसोसियेशन, मिल्क डिस्टब्यूटर्स एसोसियेशन, रिटेल एवं स्थानीय इंडस्ट्रीज एसोसियेशन के पदाधिकारियों के साथ आगामी 31 दिसंबर को जनपद में आयोजित किए जाने वाले “ईट राइट मेला और फूड फेस्टिवल” के संबंध में समन्वय बैठक आयोजित की गई।
31 दिसंबर 2021 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अन्र्तगत प्रातः 08 बजे से 10 बजे तक सहस्त्रधारा रोड़ खलिंगा पार्क से लेकर डील निकट गुरूनानक अकादमी तक वाॅकथन (पैदल यात्रा) का आयोजन किया जाएगा, तथा इस दौरान फूड सेफ्टी स्टेण्डर्ड आर्थोरिटी आफ इण्डिया और खाद्य संरक्षा औषधि प्रशासन उत्तराखण्ड द्वारा खाद्य संरक्षा, सेब फूड एण्ड न्यूट्रीशन एवं स्वस्थ जीवनशैली के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में इसी दिन 10 बजे से 05 बजे तक गुरूनानक अकादमी के निकट डील के ग्राउण्ड में “ईट राइट मेला और फूड” तथा फूड सेफ्टी फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। मेले के दौरान “ईट राइट मेला और फूड” से संबंधित स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने हेतु और्गेनिक एवं मिलेटी (मंडवा-झंगोरा जैसी स्थानीय पहाड़ी उत्पादों) के स्टाॅल भी लगाये जाएंगे, साथ ही फूड सेफ्टी स्टेण्डर्ड आर्थोरिटी आॅफ इण्डिया तथा खाद्य संरक्षा औषधि प्रशासन उत्तराखण्ड लोगों को ईट राइट और फूड सेफ्टी के बारे में विस्तार से जानकारी भी देंगे। 31 दिसंबर 2021 को आयोजित होने वाले उक्त मेले का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड डाॅ0 धन सिंह रावत तथा सचिव स्वास्थ्य एवं आयुष डाॅ0 पंकज पाण्डेय एवं जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। द्वारा किया जाएगा। उक्त आयोजन उत्तराखण्ड में इंडस्ट्रीज एसोसियेशन, मिल्क डिस्ट्रीब्यूशन एसोसियेशन, होटल एवं मिष्ठान एसोसियेशन, रिटेल एसोसियेशन के पदाधिकारी और सदस्य भी प्रतिभाग करेंगे।
इस दौरान बैठक में फूड सेफ्टी विभाग के अतिरिक्त इंडस्ट्रीज एसोसियेशन आॅफ के अध्यक्ष अनिल मारवा, सचिव पवन अग्रवाल, मिल्क इंडस्ट्रीज एसोसियेशन से जितेन्द्र अग्रवाल, संदीप काम्बोज सहित होटल, मिष्ठान एवं रिटेल एसोसियेशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।