बाल वाटिका से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों लिए चलाएं सौ दिन रीडिंग कैंपेन : बंशी धर तिवारी

0
751

देहरादून। बालवाटिका से कक्षा 8 तक पढ़ने वाले बच्चों का सौ दिनों का रीडिंग कैंपेन चलाए जाने को लेकर राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने जिला परियोजना अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। दिशा-निर्देश के माध्यम से उन्होंने कहा कि राज्य पर स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के पत्र के माध्यम से 100 दिन रीडिंग कैंपेन के लिये आवश्यक तैयारी किये जाने के विषय में निर्देशित किया गया है। यह सर्वविदित है कि आजीवन सीखते रहने के लिए पढ़ना एक महत्वपूर्ण एवं मूलभूत पूर्वशर्त है। बच्चे जिज्ञासा कल्पना उत्साह और रचनात्मकता से पूर्ण होते है तथा पढ़ना न केवल प्रचुर ज्ञान के द्वार खोलता है अपितु पाठकों को परिप्रेक्ष्य और आनन्द भी प्रदान करता है। अतः यदि बच्चों में प्रारम्भ से ही पठन-आदत विकसित की जाए तो उनमें सतत एवं आजीवन सीखने की नींव डाली जा सकती है।उक्त क्रम में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारत सरकार द्वारा दिनांक 1 जनवरी, 2022 को अभियान का शुभारम्भ (Launch) करते हुए बालवाटिका से कक्षा 8 तक पढ़ने वाले बच्चों का 100 दिवसीय पठन अभियान (Reading Campaign) प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है। अध्यापको अभिभावकों एवं समुदाय की इस कार्यक्रम अहम भागीदारी होगी। भारत सरकार द्वारा उक्त अभियान को उत्साह और उमंग के साथ मनाये जाने एवं उसके सफल क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तैयारी किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके लिए विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग लेकर इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में
अपनी भागीदारी देते हुए रीडिंग कैंपेन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।