उत्तराखण्डएक्सिडेंट

देर रात गहरी खाई में गिरा ट्रक दो की मौत।

अल्मोड़ा। बीती देर रात भतरौंजखान क्षेत्र में एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिसके चलते ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने देर रात रेस्क्यू कर दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को कैंटर वाहन अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान में सब्जी उतारकर रामनगर वापस जा रहा था। तभी रामनगर रोड पर पनुवाधोखन के पास वाहन बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा। आसपास के लोगांे से इसकी सूचना मिलते ही भतरौंजखान थानाध्यक्ष अनीस अहमद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने खाई में नीचे उतरकर दोनों का रेस्क्यू किया, लेकिन तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी है। दुसरे गंभीर घायल को पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौंजखान पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान हरीश सैनी निवासी जोगीपुरा नैनीताल और गोधन सिंह रावत पुत्र चंदन सिंह निवासी जस्सागांजा नैनीताल के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Related Articles

Back to top button