रूद्रपुर। नानकमत्ता क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिनमें से दो पुरूषों के शव झाड़ियों के पास मिले है जबकि परिवार की दो महिलाओं के शव घर से बरामद किये गये है। सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस खबर के फैलने के बाद शहर के बाजार भी बंद हो गये है।
मिली जानकारी के अनुसार नानकमत्ता पुलिस को सूचना मिली कि नानकमत्ता बाईपास पुल के समीप दो लहुलुहान शव पड़े हुए है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। शवों की पहचान अजय रस्तोगी पुत्र शिव शंकर रस्तोगी और उदित रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी के रूप में की गयी। जबकि अजय रस्तोगी के घर से भी दो महिलाओं के शव बरामद किये गये है। जो उसकी मां और नानी के शव बताये जा रहे है। एक साथ एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की खबर सुनते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और शहर के बाजार बंद हो गये। बताया जा रहा है कि मृतक अजय रस्तोगी की ज्वैलरी की दुकान है। वहीं मौके पर नानकमत्ता विधायक प्रेम राणा, एस.पी.सिटी ममता बोहरा सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। शवों को पीएम के लिए भेजा गया है।