ऋषिकेश घुमने आए पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

0
459

देहरादून। गुजरात के अहमदाबाद शहर से महिला मित्र के साथ ऋषिकेश आए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया कि अचानक युवक की तबीयत बिगड़ गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात अहमदाबाद निवासी धावल शाह (40 वर्ष) पुत्र सुरेश कुमार अपनी महिला मित्र के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। वह दोनों मंगलवार को ऋषिकेश पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने तपोवन स्थित एक होटल में कमरा लिया। रात को अचानक धावल शाह की तबीयत बिगड़ गई।उसकी महिला मित्र ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद 108 आपात सेवा के माध्यम से धावल शाह को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मृतक धावल शाह के परिवारजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।