

शामली। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को विधिवत समयबद्ध, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए विधानसभा वार पड़ने वाले क्रिटिकल, संवेदनशील,अतिसंवेदनशील बूथों की सूची थानावार तैयार करते हुए अपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में विधानसभा कैराना को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है, जिसके चलते अलग से टीम बनाने हेतु भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।इसके अलावा बैठक में निर्वाचन के दृष्टिगत बिडोली बॉर्डर,व कैराना बॉर्डर पर शराब/केस की चेकिंग हेतु भी कड़ाई से पालन किए जाने निर्देश अधिकारियों को दिए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन को सफल कराना सबकी जिम्मेदारी है,इसलिए जिन-जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई है,वह उसके अनुसार अपनी तैयारी सुनिश्चित कर लें।बैठक में पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने पुलिस विभाग को अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर जो भी निर्देश दिए गए हैं,उनका सख्ती से पालन किया जाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक एसडीएम,शामली बृजेश कुमार सिंह,एसडीएम कैराना संदीप कुमार, एसडीएम ऊन विशु राजा,जिला सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी वेदपाल सिंह, सहित समस्त सीओ,तथा समस्त थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।