मुख्यमंत्री ने शामली के 200 छात्र-छात्रों को दिए टेबलेट युवाओं के तकनीकी शक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन व टेबलेट वितरित

0
20406
शामली। प्रधानमंत्री ‘‘भारत रत्न’’ श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जंयती के अवसर पर उ0प्र0 के छात्र/छात्राओं को 01 करोड़ मुफ्त लैपटॉप, स्मार्ट फोन वितरण अभियान का शुभारम्भ श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ से प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया।
 प्राप्त समाचार के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक शामली सरदार सिंह ने कहा कि जनपद शामली के लगभग 200 छात्र छात्राओं ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया तथा मुख्यमंत्री द्वारा स्मार्ट फोन एवं टेबलेट प्राप्त किए।आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरित किए जा रहे हैं।जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के समस्त स्कूलों में किया गया जिसमें सभी के द्वारा मुख्यमंत्री योगी जी के प्रेरणादायी संबोधन को सुना गया।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।