शामली। शहर के हिन्दू कन्या इंटर कालेज में गुरुवार को तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर छात्राओं को स्काउट के इतिहास की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार शहर के हिन्दू कन्या इंटर कालेज में गुरुवार से तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन कालेज की प्रधानाचार्या दीपाली गर्ग ने ध्वजारोहण से किया। प्रधानाचार्या ने बताया कि कैंप में जूनियर कक्षाओं के 250 बच्चे भाग ले रहे हैं। कैंप संचालिका गीता रानी ने छात्राओं को स्काउटिंग के इतिहास के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा प्रार्थना, झंडा गीत और टोली विधि के बारे में भी प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर मीनू गोयल, टीना मित्तल, बलजीत कौर, ममता भी मौजूद रही।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।