क्षेत्र महाप्रबंधक ने किया यू बी आई के एमएसएमई लोन प्रोसेसिंग केंद्र का उद्घाटन।

0
482

देहरादून। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र महाप्रबंधक जीके सुधाकर राव ने एमएसएमई लोन प्रोसेसिंग केंद्र सरल का उद्घाटन किया। श्री राव व्यावसायिक ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत गढ़वाल मंडल के उद्योगों के ऋण गतिविधि प्रस्तावों की त्वरित स्वीकृति हेतु इस प्रोसेसिंग केंद्र को शुरू किया गया है। बैंक ने एमएसएमई फेस्टिव बोनांजा कैंपेन भी शुरू किया है। इस अवसर पर उप क्षेत्र प्रमुख भूपल सिंह एवं सरल प्रभारी आशीष शर्मा मौजूद थे।