अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती को भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी उत्तराखंड द्वारा अटल सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
देहरादून 22 दिसंबर।भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी 22 दिसंबर को लक्ष्मण चौक स्थित महिला आश्रम में बुजुर्ग महिलाओं को चवनप्राश और फल वितरण किया । सभी बुजुर्ग महिलाएं बहुत प्रसन्न हुई ओर इस सर्दी मे इस प्रकार की सेवा के लिए सबको आशीर्वाद दिए।
इसके साथ ही वहां रहकर पढ़ाई कर रहे 60 बच्चो को फल चावल साबुन एवम् नगद राशि भी प्रदान की,इस अवसर पर कमलेश अग्रवाल, गोविन्द वाधवा, रमा गोयल,नीलम त्यागी, दीपा प्रसाद, सोनिका पाहवा, अमिता गोयल, प्रवीण शर्मा, पुष्पा भल्ला, अंतेजा बिस्ट आदि सदस्य उपस्थित रहे।