ब्रांड कौंसिल रेटिंग्स अवार्ड्स एंड कॉन्क्लेवव 2021 में मुफ़्ती शमून कासमी को किया सम्मानित।

0
536

नई दिल्ली संसद मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित ब्रांड कौंसिल रेटिंग्स अवार्ड्स एंड कॉन्क्लेवव 2021 में मुफ़्ती शमून क़ासमी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। ब्रांड कौंसिल अवार्ड्स के संयोजक श्री आशीष वत्स द्वारा मुफ़्ती शमून क़ासमी के सामाजिक कार्य, भष्ट्राचार विरोधी आंदोलन, कन्याभुण्ड हत्या, पोलियो अनुमूलन, सांप्रदायिक सौहार्द्र, योग, आदि सामाजिक कार्ये को मद्देनज़र शॉल ओर समानित चीन भेट कर सवागत किया। अवार्ड्स में श्री गोपाल कृष्णा अग्गरवाल राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा, 1983 क्रिकेट वर्ल्ड वजेता टीम के सदस्यश्री मदनलाल पूर्व क्रिकेटर ओर कोच, श्री गिरीश त्यागी, आदि महानुभाव उपस्थरत रहे ओर अपने विचार साजा किये।