देहरादून/दिल्ली 21 दिसंबर। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (आप) के सीएम पद के उम्मीदवार अजय कोठियाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का भ्रमण किया। अजय कोठियाल दिल्ली विनोद नगर स्थित राजकीय सर्वाेदय कन्या बाल विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने केजरीवाल सरकार के सरकारी स्कूल के मॉडल को समझा।
सरकारी स्कूल के बाद अजय कोठियाल ने मोहल्ला क्लीनिक के बारे में भी जाना। बता दें कि अजय कोठियाल आज (21 दिसंबर) ही देहरादून से दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक के लिए उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी नेताओं को आमंत्रित किया था। दिलचस्प बात ये है कि कर्नल कोठियाल ने उत्तराखंड बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनकों का भ्रमण करने का निमंत्रण दिया था। कोठियाल ने कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस के नेता भी देखें कि केजरीवाल सरकार किस मॉडल के तहत स्कूलों और अस्पतालों की व्यवस्था बना रही है।