दुष्कर्म का आरोपी दबोचा।

0
507

टिहरी। दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज होने के मात्र कुछ घंटो बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज घनसाली क्षेत्र की एक युवती द्वारा थाना घनसाली में तहरीर देकर बताया गया कि क्षेत्र के ही एक स्थानीय व्यक्ति नरेंद्र रावत द्वारा उसका 18 दिसम्बर को अपहरण कर दुष्कर्म किया गया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। दुष्कर्मी की तलाश मे जुटी पुलिस टीम को देर रात सूचना मिली कि उक्त मामले का आरोपी नरेंद्र रावत पुत्र बालम सिंह रावत निवासी ग्राम कोटी घनसाली क्षेत्र में देखा गया है तथा वह कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर आरोपी नरेन्द्र रावत को वारदात में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।