क्रिकेटर ऋषभ पंत को नियुक्त किया गया राज्य ब्रांड एंबेसडर।

0
540

युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करना उद्देश्य।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा क्रिकेटर ऋषभ पंत को राज्य ब्रांड एंबेसडर बनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी तथा राज्य में खेलों के लिये और बेहतर वातावरण बनाये जाने की भी राह प्रशस्त होगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉल के माध्यम से क्रिकेटर ऋषभ पंत से वार्ता कर शुभकामना देने के साथ ही उन्हें उत्तराखण्ड आने का निमंत्रण भी दिया।