उत्तराखण्डजनसुनवाई

13 दिसंबर को जिलेभर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, प्री-लिटिगेशन और लंबित मामलों का होगा निस्तारण

रूद्रपुर, 11 दिसंबर। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन में 13 दिसंबर 2025 (द्वितीय शनिवार) को जनपद ऊधम सिंह नगर में व्यापक स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव योगेन्द्र कुमार सागर ने दी।

उन्होंने बताया कि लोक अदालत का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रूद्रपुर स्थित जिला न्यायालय परिसर के साथ-साथ वाह्य दीवानी न्यायालयों—काशीपुर, खटीमा, बाजपुर, जसपुर, सितारगंज तथा किच्छा—में भी किया जाएगा।
इन मामलों का होगा निस्तारण

सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन एवं लंबित वादों दोनों का निस्तारण किया जाएगा। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं—
भरण-पोषण, धन वसूली, श्रम विवाद
विद्युत और जलकर बिलों से संबंधित मामले
धारा 138 एनआई एक्ट के प्रकरण
आपराधिक शमनीय अपराध
मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद
सिविल मामले—किरायेदारी, सुखाधिकार, व्यादेश
वैवाहिक मामले (तलाक को छोड़कर)
भूमि अधिग्रहण, भुगतान एवं भत्तों से जुड़े सेवा संबंधी वाद
मोटर वाहन अधिनियम के शमनीय अपराधों के चालान
जिला न्यायालय में लंबित राजस्व वाद

वादों को लोक अदालत में लगाने की प्रक्रिया

योगेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि जिन भी व्यक्तियों को अपने मामलों का शीघ्र, मैत्रीपूर्ण एवं सुलभ समाधान चाहिए, वे किसी भी कार्य दिवस में— स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपने वाद को लोक अदालत में नियत करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर केंद्र, रूद्रपुर में भी आवेदन दिया जा सकता है।
संपर्क के लिए हेल्पलाइन,अधिक जानकारी हेतु—
NALSA हेल्पलाइन: 15100
डीएलएसए रूद्रपुर हेल्प डेस्क: 9411531449
फोन: 05944-250682
ई-मेल: dlsausnagar@gmail.com

उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की।

Related Articles

Back to top button