पुलिस विभाग मे बंपर भर्ती खुली युवाओं के लिए सुनहरा अवसर।

0
335

देहरादून 18 दिसंबर :  पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड  द्वारा विभाग में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।पुलिस में नौकरी के इच्छुक  युवाओं के लिए यह बहुत बड़ी  खुशखबरी है। शासन ने उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी संवर्ग के 1521 और उपनिरीक्षक के 197 पदों पर भर्ती के लिए अनुमति प्रदान कर दी है। जल्द ही अब इन पदों की विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। आपको बता दें कि पुलिस विभाग की ओर से कांस्टेबल भर्ती के सितंबर महीने और दारोगाओं की सीधी भर्ती के लिए अधियाचन भेजा गया था।

उत्तराखंड पुलिस में पुलिसकर्मियों के खाली पड़े पदों को भरा जाना है, लेकिन लंबे वक्त से भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। अब जबकि हर विभाग में बंपर भर्तियां की जा रही हैं तो उम्मीद है कि उत्तराखंड पुलिस में खाली पड़े पदों को भी जल्द भरा जाएगा। जो युवा लंबे वक्त से पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं वो अपनी तैयारी जारी रखें। मैदान पर दमखम दिखाने का वक्त आ गया है।