सपा सुप्रीमो के करीबियों के आवास और प्रतिष्ठानों पर आयकर के छापे।

0
447

लखनऊ 18 दिसंबर। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी पार्टी के नेताओं तथा कारोबारियों के आवास तथा प्रतिष्ठानों पर शनिवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की। लखनऊ सहित कई जनपदो में इन नेताओं तथा कारोबारियों के ठिकानों पर कई टीमें शनिवार तड़के से छानबीन में लगी हैं।
अखिलेश यादव की पार्टी के सहयोगी मनोज यादव तथा जैनेन्द्र यादव के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव राय के ठिकानों पर सर्वे चल रहा है। आगरा में मनोज यादव के साथ ही मैनपुरी व लखनऊ में जैनेन्द्र यादव के आवास तथा प्रतिष्ठान पर कई टीमें लगी हैं। इनके साथ ही राजीव राय के मऊ तथा लखनऊ के आवास पर कार्यालय पर भी छानबीन की जा रही है। आयकर विभाग की कई टीमों ने शनिवार तड़के लखनऊ, मैनपुरी, आगरा तथा आगरा में एक साथ कार्रवाई की। आगरा में मनोज यादव तथा मैनपुरी व लखनऊ में जैनेन्द्र यादव के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। इनको समाजवादी पार्टी का फाइनेंसर भी बताया जा रहा है। लखनऊ में आम्बेडकर पार्क के पास जैनेन्द्र यादव के आवास पर पड़ताल की जा रही है।आगरा में आरसीएल ग्रुप के मालिक मनोज यादव घर 12 गाडिय़ों के काफिला में टीम पहुंची है। आवास को आयकर विभाग के अधिकारी तथा सुरक्षाबलों ने घेरा हैं। बीते चार घंटे से पड़ताल जारी है। शहर कोतवाली के मोहल्ला बंसी गोहरा में मनोज यादव के आवास पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। लखनऊ में जहां जैनेंद्र यादव के आवास पर टीमें पहुंचीं तो वहीं मैनपुरी में मनोज यादव के निवास पर आयकर विभाग की गाड़ियां पहुंचीं। आयकर टीमों को देख पूरे मैनपुरी में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। बड़ी संख्घ्या में पुलिस फोर्स ने भी मनोज यादव के घर के बाहर डेरा जमा रखा है। फिलहाल सर्वे चल रहा है। अभी कोई भी अधिकारी कुछ कहनेे की स्थिति में नहीं है।