देहरादून 16 दिसंबर।आज श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल द्वारा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के परम पूज्य अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी जी के पावन सानिध्य में तीन कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया जिसमें सहयोगी संस्था स्वास फाउंडेशन देहरादून रही।
दिगंबर दिनेश पुरी जी ने बताया।कि आज प्रातः में 3 जोडे दूल्हा-दुल्हन मंदिर में पहुंचे जहां सर्वप्रथम भगवान श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी के दर्शन कर उनसे अपना दांपत्य जीवन सुखमय व्यतीत होने की प्रार्थना इसके पश्चात वरमाला की गई वरमाला के अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने जोरदार तालियों के साथ उनका साथ दिया। आओ मेरी सखियां मुझे मेहंदी लगा दो।
इस पवित्र भजन की धुन पर उपस्थित अतिथियों ने मंदिर प्रांगण में नृत्य कर दूल्हा दुल्हन की खुशी में अपनी खुशियां मनाई इसके पश्चात आचार्य विप्र में मंदिर में विराजमान श्री लक्ष्मी नारायण जी की प्रतिमा के सम्मुख जोड़ों की पूजा-अर्चना करवाई।वर वधु का परिचय।सौभाग्यवती भारती संग गौरव, भारती के पिता दिव्यांग महिपाल सिंह है, सौभाग्यवती स्वाति संग चिरंजीव नितिन,सौभाग्यवती ज्योति संग बृज। मंदिर में भोजन प्रसाद व सुंदर नाश्ते की व्यवस्था सेवा दल द्वारा की गई थी।
अग्नि के समक्ष दूल्हा दुल्हन के फेरे पूरे धार्मिक रीति रिवाज से संपन्न हुए।
इस अवसर पर आप नेता रविंद्र आनंद, विशाल चौधरी, त्रिलोक सजवान कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री अशोक वर्मा रीना सिंहल माननीय महापौर सुनील उनियाल गामा जी के सुपुत्र अग्रवाल समाज अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण सभा श्री राम मंदिर दीप्लोक कॉलोनी श्री जगन्नाथ जी मंदिर मां शाकुंभरी देवी सेवा समिति श्री राम लीला कला समिति, स्वान फाउंडेशन हर्षल फाउंडेशन प्रतिनिधि व अभय मठ महिला मंडल पार्क रोड देहरादून पदाधिकारी उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं ने भेंट किए स्त्रीधन जिसमें डबल बेड अलमीरा गद्दे चादर रजाई तकिए थरमस डिनर सेट कुकर बर्तन साड़ियां बिछुआ चांदी की पायल लहंगा साड़ी श्रृंगार की किट पांव की चप्पल चूड़ियां कंगन मिक्सी ग्राइंडर के साथ ही् दैनिक उपभोग की सभी वस्तुएं व सामग्री भेंट की गई।
विदाई के अवसर पर मनोज कुमार गुप्ता व कैरियर कॉस्मेटिक द्वारा तीनों जोड़ों को ₹11000/ 11000/ की धनराशि के चेक भेंट किए गए इसके साथ ही आए हुए सहयोगी यों ने भी अपनी श्रद्धा अनुसार धनराशि लिफाफे में रखकर भेंट की।

सेवा दल ने घोषणा की कि आगामी 14 जनवरी 2022 मकर सक्रांति की पावन तिथि को ऐसी कन्या जो बोलने वा सुनने में असमर्थ है उसका विवाह मंदिर प्रांगण में किया जाएगा।
इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर राजेश पुरी जी अभय मठ की महिला मंडल नवीन गुप्ता विकी गोयल अनुराग अग्रवाल, नरेंद्र ठाकुर अशोक वर्मा रविंदर आनंद कमल सुल्तानिया मनोज कुमार गुप्ता विनोद अग्रवाल सोहन लाल गर्ग राकेश मित्तल तुषार बंसल सचिन अग्रवाल गिरधर शर्मा त्रिलोक सजवान उपमा अग्रवाल शैलेंद्र सिंघल दिलीप सैनी कपिल गुप्ता कमलेश अग्रवाल फतेह चंद गर्ग मिथुन वालिया एडवोकेट राजकुमार गुप्ता प्रीति गुप्ता संगीता गुप्ता रीना मित्तल मेगा घर कमलेश धीमान हिंदू वाला अनामिका अग्रवाल अनामिका जिंदल रमा गोयल रीना मेंदीरत्ता रीना सिंघल आदि उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया।