
शामली। एआरटीओ विभाग द्वारा चलाए जा रहे सडक सुरक्षा सप्ताह का रविवार को समापन हो गया। इस दौरान सडक किनारे खडे ट्रकों तथा गलत दिशा से आ रहे कई वाहनों के चालान भी काटे गए वहीं जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टर न लगाने तथा ओवरलोड वाहनों पर भी कार्रवाई की गयी। जानकारी के अनुसार एआरटीओ विभाग द्वारा चलाए जा रहे सडक सुरक्षा सप्ताह का रविवार को समापन हो गया। इस दौरान सडक किनारे खडे अनाधिकृत ट्रकों तथा गलत साइड से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी वहीं जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए थे तथा ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियों व ट्रकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी। इस अवसर पर एआरटीओ कार्यालय पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें यातायात नियमों के संबध में विस्तार से जानकारी दी गयी, साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलायी गयी। इस मौके पर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।