
शामली। वृद्धों, विधवाओं तथा दिव्यांगजनों की पेंशन में बढोत्तरी की मांग को लेकर वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति द्वारा चलाया जा रहा धरना प्रदर्शन व अनशन रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के आश्वासन के बाद संपन्न हो गया। हालांकि समिति के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा न किया गया तो आंदोलन का तीसरा चरण भी शुरू कर दिया जाएगा, साथ ही इसे प्रदेश स्तर पर भी चलाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति द्वारा पिछले 12 दिनों से वृद्धों, विधवाओं तथा दिव्यांगजनों की पेंशन में बढोत्तरी किए जाने की मांग को लेकर सुभाष चौंक पर धरना प्रदर्शन व अनशन किया रहा था। समिति के अध्यक्ष रमेशचंद विश्वकर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अनशन में उत्तर प्रदेश में पेंशन बेहद कम होने तथा दिल्ली, हरियाणा व उत्तराखंड की भांति पेंशन की राशि करने की मांग की जा रही थी। इस दौरान जिला प्रशासन ने कई बार अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया तो लेकिन बुजुर्ग अपने मांग पर अडे हुए थे। रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा धरनास्थल पर पहुंचे तथा समिति की मांग को न्यायोचित्त बताते हुए इसे मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पहले यह पेंशन मात्र 300 रुपये थी जिसे योगी ने बढाकर 500 रुपये कर दिया था। उत्तर प्रदेश में पिछले 65 सालों में जितनी पेंशन दी गयी उतनी ही पेंशन मुख्यमंत्री योगी ने साढे चार साल के कार्यकाल में दी। उन्होंने आजमगढ जनपद का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले 65 वर्ष में वहां 60 हजार करोड की पेंशन वितरित की गयी जबकि योगी के साढे चार साल के कार्यकाल में यह बढाकर 1.25 लाख करोड पहुंच गयी। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित के कार्यों पर भी प्रकाश डालते हुए सुरक्षा, सडक, बिजली आदि का उल्लेख भी किया। उन्होंने समिति से अपना आंदोलन समाप्त करने की भी अपील की। समिति के अध्यक्ष रमेशचंद विश्वकर्मा ने अनशन को समाप्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह आंदोलन को दूसरा चरण था, यदि उनकी मांगों पर जल्द ही कोई विचार न किया गया तो तीसरा आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा, साथ ही इसे प्रदेश स्तर पर भी चलाया जाएगा। इस अवसर पर विश्वनाथ शास्त्री, सत्यप्रकाश अग्रवाल, रामदेव शर्मा, हरपाल बावरा, ओमप्रकाश शर्मा, राजपाल पांचाल, इलमचंद, पदमसिंह पांचाल, विरेन्द्र सिंह, कमलेश देवी, जियालाल, हरीशचंद अत्री, अशोक वशिष्ठ, गिरधारीलाल नारंग, यशपाल पंवार, आशुतोष पंवार, आरपी शुक्ला आदि भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।