9 कंपनियों ने 195 अभ्यार्थियों को दिया रोजगार  डीएम जसजीत कौर ने चयनित अभ्यर्थियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र साईं आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन 

0
698
शामली। शहर के साईं आईटीआई में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चुने गए अभ्यर्थियों को डीएम ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सहारनपुर रोड स्थित साईं आईटीआई में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास मिशन तथा जिला सेवायोजन कार्यालय शामली के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ डीएम जसजीत कौर ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। डीएम जसजीत कौर ने कहा कि अपनी योग्यता व टैंलेंट के अनुसार जितनी भी कंपनियां यहां आई हैं उनके समक्ष अपना इंटरव्यू दें और जो भी कंपनी आपको नियुक्ति पत्र देती है उसको जरूर प्राप्त करके जाएं। डीएम ने कहा कि जीवन में यदि आगे बढने या कुछ नई चीजें सीखने का अवसर मिलता है तो उसके अनुसार ही आगे बढें। जब आप यहां से आफर लेटर प्राप्त कर दिल्ली या कहीं अन्य जगह पर काम करोगे तो आपको दुनिया की अलग-अलग चीजे सीखने को मिलेंगी। डीएम ने कहा कि किसी भी काम को छोटा न समझें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी समय में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाए जिसमें लडके व लडकियों को बुलाया जाए जिससे उनको आगे बढने का अवसर मिल सक। डीएम ने अभ्यर्थियों को ज्यादा से ज्यादा हायर एजुकेशन प्राप्त कर अपने जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरित किया। डीएम ने कहा कि आप सब 18 वर्ष से अधिक आयु के हो चुके हैं सभी पोर्टल पर जाकर अपना वोट बनवाएं तथा कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज भी लगवाएं तथा अपने परिवार के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रान कई जगह पर आ चुका है इसलिए जिनको भी कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगी है वह अपना वैक्सीनेशन जरूर करा लें जिससे सुरक्षा मिलेगी। इस अवसर पर डीएम ने सभी अभ्यर्थियों को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में इच्छापूर्ति डॉट काम, नोएडा रॉक, मैन इंडिया स्किल लिमिटेड हरिद्वार, नवभारत फर्टिलाइजर्स हरिद्वार, एकेएस जॉब्स प्रा.लि. शामली, वेलस्पन लिमिटेड गुरुग्राम, होली हर्बल लि. एएनएस लिमिटेड, एजुवांटेज प्रा.लि. मुंजाल शॉज लि. गुरुग्राम, बजाज मोटर लि, बिनौला हरियाणा आदि 9 कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों तकनीकी सहायक, कंप्यूटर आपरेटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, एप्रेंटिस, डिलीवरी ब्वाय आदि पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से 195 अभ्यर्थियों का चयन किया जिन्हें डीएम जसजीत कौर व पूर्व चेयरमैन अरविन्द संगल ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मेले में 404 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डा. अजय बाबू शर्मा ने किया। इस अवसर पर सहायक जिला रोजगार अधिकारी डा. सोनाली सिंह, साईं आईटीआई के प्रधानाचार्य विवेक मित्तल, सेंट आरसी आईटीआई के प्रधानाचार्य एनएस मलिक, विनीत मलिक, अंकित रोहिल्ला, ललित दूबे, एकता शर्मा, अनुदेशक, सरवीर मलिक प्रधान हाथी करौदा भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।