मेंहदी और रंगोली के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक।

0
593
शामली। जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर,व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्रीमति गीता वर्मा व खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री सीमा चौहान के दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में स्वीप कार्यक्रम नोडल अधिकारी श्री मोहित बंसल के द्वारा विकास क्षेत्र थानाभवन के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें सभी शिक्षकों की सहभागिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा आकर्षक रंगोली व मेंहदी द्वारा मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया।उपरोक्त कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय मादलपुर,ख्यावड़ी,हरड फतेहपुर, मस्तगढ़, काजीपुरा, हिण्ड, कुतुबगढ़ व प्राथमिक विद्यालय मादलपुर, लतीफगढ़, दुलावा, पंवारखेडा, बन्तीखेड़ा, थानाभवन नं0-1 आदि विद्यालयों का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।