शामली। कोविड-19 महामारी का नया वैरिएंट-‘ओमीक्रोन एवं आस-पास कोरोना के केस आए जाने को लेकर जनपद में पहले से ही पूरी तैयारी दुरुस्त हो इस उद्देश्य से जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने कोरोना के नया वैरिएंट-‘ओमीक्रोन के पेशेंट के लिए अलग से बनाए गए वार्ड का निरीक्षण करने के साथ-साथ कोविड वार्ड, आईसीयू,वेंटिलेटर, खाने-पीने एवं डॉक्टर की उपलब्धता के अलावा परिसर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांटों की व्यवस्था को चेक कर व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में चल रहे कोविड-19 वैक्सीन व अन्य सभी सुविधाओं का जायजा लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल, डॉक्टर सफल कुमार, सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
- रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।