शामली। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हैलीकाप्टर हादसे में शहीद हुए भारत के प्रथम चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित अन्य जवानों को 82 यूपी बटालियन के एनसीसी कैडेटों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि उक्त हादसे में भारत माता के 13 लाल शहीद हुए हैं यह संपूर्ण देश के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को शहर के वीवी इंटर कालेज में 85 यूपी बटालियन द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हैलीकाप्टर हादसे में देश के प्रथम चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिड्ढर, ले. कर्नल हरजिन्दर सिह सहित सेना के 13 जवानों के शहीद होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके आर्य ने शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बुधवार को हुए हादसे में भारत माता के 13 लाल शहीद हो गए। यह संपूर्ण देश के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती। कैप्टन रजनीश कुमार ने कहा कि देश का हर सैनिक प्रतिक्षण देश के लिए और देशवासियों की सुरक्षा के लिए सजग प्रहरी के रूप में अपना जीवन व्यतीत करता है। उक्त हादसे से पूरा देश स्तब्ध है और शहीदों के परिवारों के साथ इस दुःख की घडी में खडा है। सैंकेंड आफिसर डा. विजय कुमार व विद्यालय के चीफ प्रोक्टर मनोज शर्मा ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश की सेना के वरिष्ठतम अधिकारी जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित देश के 13 जवानों की दुर्घटना में शहादत को देश कभी भूल नहीं पाएगा। इस अवसर पर दीप कुमार पांडे, गुरुदास सिंह, प्रदीप आर्य, मनोज कुमार, अमरपाल सिंह, दिनेश तोमर, मुकेश चंद शर्मा, महावीर सिंह, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, संदीप मित्तल, राजीव कुमार, शाहिद, मनु कर्णवाल, सुशील, शशिकांत तिवारी, विनय पंकज आदि भी मौजूद रहे। वहीं वीवी पीजी कालेज में भी देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 13 जवानों के हैलीकाप्टर हादसे में हुए निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए दिवगंत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सुधीर कुमार सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।