*देहरादून 09 दिसम्बर, पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुए आकस्मिक निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी तथा उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की गयी।*
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड- श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम- श्री अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक- श्री ए0 पी0 अंशुमान, पुलिस उपमहानिरीक्षक, फायर- श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पी/एम- श्री सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कार्मिक- श्री सुनील कुमार मीणा, सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।