देहरादून 08 दिसंबर। अभय मठ शंकरेश्वर मंदिर पार्क रोड महिला मंडल द्वारा आयोजित श्रीराम विवाह स्वयंवर विवाह पंचमी की पावन तिथि एवं 16 दिसंबर 2021 को होने वाले कन्याओं के सामूहिक विवाह आयोजन के पूर्व आज अभय मठ शंकरेशवर मंदिर पार्क रोड देहरादून में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूज्य श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में भव्य भजन संध्या आदि का आयोजन किया गया
दिगंबर राजेश पुरी जी ने बताया कि आज की तिथि को ही सीता जी का स्वयंवर हुआ था, इस पुनीत अवसर पर धर्म प्रकाश गर्ग जागरण मंडली द्वारा एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए गए उन्होंने सर्वप्रथम गणेश वंदना आदि के पश्चात मेरे मन में बसे हैं राम मेरे तन में बसे है राम, श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, रामजी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी, हर हरमहादेव साथ ही मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है गाकर सभी और झुमा दिया अंत में आरती की गई और सभी को प्रसाद वितरित किया गया
इस अवसर पर श्री राम विवाह की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की जय श्री राम जी का पात्र बने दूल्हा और माता सीता ने एक दूसरे को जब वरमाला पहनाई तो पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और जय सियाराम जय सियाराम जोरदार जयघोष किया जाने लगा श्रद्धालुओं ने जोरदार नृत्य किया और पुष्प वर्षा कर श्री सियाराम जी की जोड़ी का स्वागत किया
दिगंबर राजेश पुरी जी ने अवगत करवाया की इसी क्रम में आगामी 16 दिसंबर 2021 को श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एक कन्या के पिता दिव्यांग हैं आज श्रद्धालुओं ने उपरोक्त आयोजन के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री सेवादल को भेंट करने की घोषणा की दिगंबर जी ने कहा कि अगले वर्ष विवाह पंचमी की पावन तिथि को कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन भी होगा।
भंडारा
विवाह के पश्चात भंडारे के रूप में उपस्थित श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद करवाया गया।
इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर राजेश पुरी जी के साथ ही माननीय रविंद्र कटारिया जी माननीय गौरव कुमार जी शिवसेना उत्तराखंड प्रमुख विशाल गुप्ता जी रविंद्र आनंद जी के साथ ही महिला मंडल की सर्व श्रीमती रीना मल्होत्रा ,रजनी गॉड ,समीधा गुप्ता, शांति शर्मा, कमलेश गोयल, बीना गर्ग ,मंजू गुलाटी मंजू मित्तल आदि के साथ हीनवीन गुप्ता विक्की गोयल एडवोकेट राजकुमार गुप्ता संजय गर्ग रोशन राणा अनुराग अग्रवाल विनोद अग्रवाल दिलीप सैनी आदि उपस्थित रहे
संजय कुमार गर्ग मीडिया प्रभारी सेवादल