जैन समाज को राजनीति में भागीदारी देने वाली पार्टी को देगा भारतीय जैन मिलन समर्थन: अजय जैन

0
674

देहरादून 05 दिसंबर। भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या 14 की तृतीय क्षेत्रीय कार्यकारिणी की बैठक गांधी रोड स्थित जैन भवन में जैन मिलन देहरादूनके आतिथ्य में संपन्न हुई। शाखा अध्यक्ष राकेश जैन ने सभीअतिथियों का स्वागत किया,
सभा की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर अविनाश जैन ने की तथा सभी का स्वागत किया ,सभा का संचालन वीर डा संजीवजैन क्षेत्रीय मंत्री ने किया तथा क्षेत्रीय मंत्री ने सभी शाखाओं द्वारा किए गए धार्मिक सांस्कृतिक एवं कोरोना काल में की गई सेवा कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।सभा का आरंभ जैन मिलन देहरादून की महिलाओं द्वारा महावीर प्रार्थना तथा स्वागत गान प्रस्तुत करके हुआ *सभा में राष्ट्रीय महामंत्री वीर नरेश चंद जैन ने अपने उद्बोधन में समाज को जागृत करने का संदेश दिया उन्होंने कहा कि आज हमारा कोई भी प्रतिनिधि लोकसभा, विधानसभा तथा अन्य किसी राजनीतिक स्थान पर नहींहै ,अपनीसंस्कृति ,साधु-संतों ,मंदिरों की रक्षा करने के लिए हम बोट भी देंगे तथा सरकार में अपनी भागीदारी भी लेंगे* । भारतीय जैन मिलन का “राजनितिक भागीदारी जन-जागरण अभियान”निरंतर जारी रहेगा, सभा में प्रतिनिधिओ ने निम्न बिँदुओ पर चर्चा की *देश में होने वाले दान-दक्षिणा का 62 प्रतिशत जैन समाज द्वारा किया जाता है।*
3. *देश भर मैं जैन समाज के तीर्थ और मंदिरों की संख्या लगभग 50 हजार हैं।*
4.*देश के अग्रणी समाचार पत्रों में से 80 प्रतिशत जैन समाज के लोगों द्वारा चलाए जाते हैं।*.*देश के कुल विकास में 25 प्रतिशत योगदान जैन समाज का है।*
*लोकतंत्र में वोट सबसे बड़ा शस्त्र है और शक्ति भी* राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय जैन ने कहा,जैन समाज अपने वोट की कीमत समझता है। *जैनों की शक्ति – उत्तर प्रदेश में हम 90 विधानसभा सीटों पर निर्णायक / Balancing स्थिति में हैं*
*जैन साक्षर है,सक्षम है- और बहुत कुछ करने का दम हैं*
*जैन -अब वोट भी देगा, मगर भागीदारी भी लेगा*
*संकल्प- *जो पार्टी अधिक जैनों को टिकट देगी, उसको जैन समाज पूर्ण समर्थन देगा*।
जैन मिलन देहरादून के सदस्यों द्वारा तिलक व पटका पहना आगन्तुक अतिथि का स्वागत किया गया।
सभा में उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर सुनील जैन , क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संदीप जैन संजीव जैन राकेश जैन ने भी अपना उद्बोधन दिया इस अवसर पर मिलन गीत वीरां प्रीति जैन ने गाया। शाखा मंत्री अशोक जैन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।सभा में सहारनपुर,देवबंद ऋषिकेश विकासनगर देहरादून से अनेक सदस्यों के सहित ,राष्ट्रीय उपाध्यक्षगण , राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, शाखाओं के अध्यक्ष मंत्री एवं अनेक सदस्य उपस्थित थे।