सेवादल कराएगा मूक बधिर कन्या एवम् एक दिव्यांग की बेटी का विवाह।

0
683

देहरादून 03 दिसंबर,श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल देहरादून की एक आवश्यक बैठक कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए परम पूज्य श्रीमहंत, रविंद्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में संपन्न हुई जिसमें आज दिव्यांग दिवस के पर्व पर आगामी 16 दिसंबर 2021 को होने वाले कन्याओं के सामूहिक विवाह में एक दिव्यांग पिता की बिटिया के विवाह पर सहमति व्यक्त की गई ।
सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया कि 16 दिसंबर 2021 को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए समस्त कार्यक्रम सादगी व सूक्षमता के साथ श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में ही संपन्न होगा विवाह में सम्मिलित होने वाली कन्याओं में एक कन्या के पिता दिव्यांग हैं इस अवसर पर दिगंबर दिनेश पुरी जी ने कहा कि दिव्यांगता शारीरिक रूप से हो सकती है लेकिन मस्तिष्क में नहीं होनी चाहिए हमारे दिव्यांग भाई भी आम व्यक्ति की तरह सभी कार्य करने में सक्षम होते हैं बस दृढ इच्छा शक्ति होनी चाहिए

बोलने वा सुनने में असमर्थ कन्या का विवाह भी करवाएगा सेवादल

सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया कि कि उन्हें एक आवेदन ऐसी कन्या का भी प्राप्त हुआ है जो बोलने वा सुनने में असमर्थ है क्योंकि परिवारिक समस्या व व्यक्तिगत कारणों से यह विवाह मकर सक्रांति के पावन पर्व 14 जनवरी 2022 को मंदिर प्रांगण में ही संपन्न करवाया जाएगा।

वर्ष 2007 से लगातार कर रहा है इस प्रकार के पुनीत
कार्य।
सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया कि जब से सेवा दल का गठन किया गया तब से लेकर आज तक अर्थात 2007 से इस प्रकार के पुनीत कार्य किया जा रहा है इसमें सेवादल की दूर की सोच कि जब तक धर्मार्थ के साथ रचनात्मक नहीं होंगे तब तक प्रभु की पूजा स्वीकार नहीं करते ऐसी सोच और भावना के साथ ही इस प्रकार के अन्य पुनीत कार्य निशुल्क मेडिकल शिविर कोरोनाकाल में सेवा रक्तदान शिविर निशुल्क डिस्पेंसरी आपदा प्रभावितों की मदद आदमी के साथ ही अब तक लगभग सैकड़ों कन्याओं से भी अधिक कन्याओं के विवाह में सहयोग के साथ ही संपूर्ण कन्या विवाह सेवा दल द्वारा करवाए जा चुके हैं जो आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया की इस पुनीत कार्य में सेवादल के साथ ही सहयोगी संस्था के रूप में प्रथम स्वास फाउंडेशन का भी सहयोग होगा।
इस अवसर पर सर्व श्री दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी नवीन गुप्ता, विक्की गोयल ,अनुराग अग्रवाल ,एडवोकेट राजकुमार गुप्ता दीपक मित्तल संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे