मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायें जलवे

0
359

झिंझाना। विकासखंड ऊन की ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को सेंट आर सी कान्वेंट स्कूल पिंडोरा में किया गया । जिसमें बच्चों ने खूब धमाल मचाया ।‌
मुख्य अतिथि संजय डबराल खंड शिक्षा अधिकारी ने फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि संजय डबराल, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक ऊन के अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, ब्लॉक मंत्री सुबोध शर्मा व सेंट आर सी कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक व ग्राम प्रधान सिकंदरपुर देवेंद्र तोमर ने संयुक्त रूप से आकाश में गुब्बारे छोड़कर क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।
क्रीड़ा प्रतियोगिता में विकासखंड ऊन के समस्त परिषदीय विद्यालयों के 400 बच्चे व 100 से अधिक अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे। सेंट आर सी कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक देवेंद्र तोमर द्वारा क्रीड़ा प्रतियोगिता में अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में रिहान ऊदपुर विजेता व महरोज राझड़ उपविजेता, खो-खो जूनियर बालिका वर्ग में याहियापुर विजेता व ऊदपुर उपविजेता, प्राथमिक कबड्डी बालक वर्ग में बीबीपुर जलालाबाद विजेता याहियापुर उपविजेता, प्राथमिक खो-खो बालिका वर्ग में दरगाह पुर विजेता व राझड उपविजेता, 200 मीटर दौड़ प्राथमिक बालिका वर्ग में सबा प्रवीण टोडा विजेता मानसी ढिंढाली उपविजेता, कबड्डी बालिका वर्ग प्राथमिक में ऊदपुर विजेता व राझड़ उपविजेता, कबड्डी बालिका वर्ग जूनियर में राझड़ विजेता ऊदपुर उपविजेता, कुश्ती में न्याय पंचायत ऊदपुर का दबदबा शुरू से अंत तक बना रहा जिसमें 40 किलोग्राम भार वर्ग बालक वर्ग में आशीष व सौरभ म्यान कस्बा जूनियर स्कूल, 30 किलोग्राम भार वर्ग में सुमित कुमार जूनियर स्कूल म्यानकस्बा विजेता घोषित किए गए। क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। क्रीडा प्रतियोगिता में मुख्य रूप से सेंट आर सी कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक देवेंद्र तोमर, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष अनिल वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, ब्लॉक मंत्री सुबोध शर्मा व महावीर सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार व नीरज बड़सर, सुधीर कुमार, पुष्पेंद्र, करणजीत, विजय, सोमवीर, नीतू सरोहा, अनुज, प्रमोद शर्मा, बासोराम, विनीत बेनीवाल, आदेश कुमार, वीरसेन, अक्षय, संजीव, कुलदीप, पवन, नितिन, शशिकांत, संदीप, अंकित, राकेश आदि अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा। संचालन भोला कुमार व सुनीता आर्य द्वारा किया गया।

रिपोर्ट :- झिंझाना से सलेक चन्द वर्मा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उत्तर प्रदेश।