करनाल हाईवे पर कार हादसे में सिपाही समेत दो की मौत

0
366
झिंझाना। करनाल हाईवे पर थाना क्षेत्र के गांव काला माजरा गेट के पास करनाल की ओर जा रही एक रिट्ज कार अनियंत्रित होने के कारण डिवाइडर पाकर करनाल की ओर से आ रही i10 कार से टकरा गई दोनों कारों की भिड़ंत इतनी तेज थी की दोनों कारों में सवार गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को झिंझाना सीएससी भर्ती कराया जहां कार चालक दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजा है मरने वालों में एक उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही है ।
                 हरियाणा के करनाल जिले के थाना घरौंडा के गांव मुंडो गड़ी निवासी दिलशाद पुत्र सादीन थानाभवन के गांव पलठेडी गांव से शाम करीब 4:30 बजे अपनी बीवी सन्नो , बेटा मुजम्मिल तथा नवजात शिशु अबूकर को मिलाकर रिट्ज कार द्वारा वापस अपने गांव जा रहा था । जब वह केरटू गांव से आगे काला माजरा गांव के गेट के पास पहुंचा तो इसकी यह कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद गई और बिडौली की ओर से आ रही आई-10 कार से टकरा गई । आई – 10 कार को राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी गांव निनाना जनपद बागपत चला रहा था । कारों के इस हादसे में दोनों गाड़ियों के चालक व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए । चीख-पुकार सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई कुछ ही समय में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को झिंझाना सीएचसी पहुंचाया । वहा पर डॉक्टरों ने दिलशाद और राहुल को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने दोनों मृत को केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है । और हादसे में घायल दिलशाद की पत्नी सन्नो , बेटा मुजम्मिल और नवजात शिशु को हाय सेंटर रेफर किया गया है ।
          मृतकों में एक उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही
                 कार हादसे में मृतक राहुल उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही है । थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने बताया कि राहुल 2011 बैच का उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही है जो अभी तक सहारनपुर जनपद के गंगोह थाने में तैनात था । गाजियाबाद ट्रांसफर होने की वजह से आज वह सहारनपुर पुलिस लाइन से अपनी रवानगी कराकर ट्रांसफर पर जा रहा था , कि रास्ते में इस हादसे में मौत हो गई । राहुल 30 वर्ष का बताया गया है । खबर लिखे जाने तक परिजन मौके पर पहुंच गये थे।
रिपोर्ट :- झिंझाना से सलेक चन्द वर्मा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उत्तर प्रदेश।