दिसंबर 11 को जनपद में होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ।

0
406

देहरादून दिनांक 24 नवम्बर 2021 (जि.सू.का), सिविल जज सी0डी0/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने अवगत कराया है कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद देहरादून की समस्त न्यायालयों/विकासनगर/ऋषिकेा/डोईवाला में लंबित मुकदमों का सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारण किए जाने हेतु 11 दिसम्बर, 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया है। जिसमें M.V.Act ds Compoundale cases को भी सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारित कर पक्षकारों को लाभान्वित किया जा सकें।
उन्होंने बताया कि जो भी M.V.Act ds Compoundale cases के संबंध में जिला न्यायालय परिसर, देहरादून के सभागार में 25 नवम्बर से 27 नवम्बर, 2021 तक समय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। अतः जो पक्षकार अपने वादों को उक्त तिथियों में आयोजित होने वाले शिविरों के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते है, वह जिला न्यायालय परिसर, देहरादून के सभागार में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थनापत्र देकर अपने बाद राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए नियत करवा सकते हैं।