देहरादून 21 नवंबर।श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में आज परम पूज्य महंत व अखाड़ा परिषद के प्रत्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में चल रहे दो दिवसीय निशुल्क फिजियोथैरेपी कैंप जिसमें श्री गुरु नानक देव हॉस्पिटल, देहरादून का सहयोग भी सहयोग था आज सायं विश्राम लिया।
कुल 229 मरीजों ने पाया लाभ
सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया कि दो दिवसीय कैंप में लगभग सवा दो सौ मरीजों ने विभिन्न बीमारियों का परीक्षण व जांच करवा कर फिजियो थेरेपी निशुल्क दवाइयां प्राप्त कर इसका लाभ उठाया कुछ मरीजों को रक्त जांच डायलिसिस आदि हेतु 50 परसेंट की छूट की पर्ची भी दी गई जिसे वह संबंधित हॉस्पिटल में जाकर करवा सकते हैं।
आज 125 लाभार्थियों ने पाया लाभ
आज रविवार का दिन होने से कैंप में मरीजों की गहमागहमी रही कैंप में लगभग 125 मरीजों ने विभिन्न बीमारियों का परीक्षण कर इलाज हुआ
28 नवंबर 2021 को रामगढ़िया वेडिंग प्वाइंट पटेल नगर में होगा अगला कैंप।
श्री गुरु नानक देव हॉस्पिटल के चिकित्सक में अवगत करवाया कि अब यह कैंप आगामी रविवार 28 नवंबर 2021 को रामगढ़िया वेडिंग प्वाइंट पटेल नगर में लगाया जाएगा
उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में मंदिर में पहुंचकर इसका लाभ उठाने के आग्रह किया।
इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर भागवत पुरी जी के साथ ही चिकित्सक आरसी महेश्वरी, चिकित्सक असलम अहमद चिकित्सक रूपा रानी, चिकित्सक राधिका चिकित्सक, परिणीति पवार के साथ ही जसवीर सिंह अमित कुमार अग्रवाल, राहत अंसारी के साथ ही सेवादल के अनिल गोयल नवीन गुप्ता विक्की गोयल अनुराग अग्रवाल,शशि गर्ग ममता अग्रवाल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल महामंत्री फतेह चंद गर्ग श्याम प्रेमी परिवार से दीपक गर्ग संजय अग्रवाल अमित तायल दीपक मित्तल राजकुमार गुप्ता संजय गर्ग का सहयोग रहा।