उत्तराखण्डधर्म-कर्म

*भव्य पिच्छी परिवर्तन एवं कलश वितरण समारोह संपन्न।*

देहरादून 21 नवंबर । श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एव जैन भवन, में आज परम पूज्य आचार्य श्री 108 विबुद्ध सागर जी महाराज एवं पूज्य क्षुल्लकरत्न 105 समर्पण सागर जी महाराज का भव्य पिच्छी परिवर्तन समारोह एवं वर्षायोग कलश वितरण समारोह बड़ी धूम धाम से आयोजित किया, गया ,आचार्य 108 श्री विबुद्ध सागर जी महाराज के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य श्री गुड्डू जैन को महाराज श्री को नई पीछी भेंट करने का सौरभ सागर सेवा समिति को प्राप्त हुआ,आचार्य श्री की पुरानी पीछी संदीप जैन मंत्री जैन भवन को प्रात करने का सौभाग्य मिला ।क्षुल्लक श्री समर्पण सागर जी को नई पीछी भेंट करने का सौभाग्य जैन समाज के सबसे वरिष्ठ सदस्य श्री रूढ़ामल जैन को प्राप्त हुआ एवम् पुरानी पीछी श्री जिनेन्द्र जैन एवम समाज के एक बहुत धार्मिक बालक पारस जैन को प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के पश्चात *श्री जनेश्वर प्रसाद जैन प्रदीप जैन संदीप जैन (मंत्री जैन भवन) बड़ा गांव वालो* के परिवार की ओर से भोजन व्यवस्था की गई ।इस अवसर पूरे देश के अनेक शहरों से आए गुरु भक्त एवम् जैन समाज देहरादून के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button