श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में आज परम पूज्य महंत व अखाड़ा परिषद के प्रत्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में दो दिवसीय निशुल्क फिजियोथैरेपी कैंप श्री गुरु नानक देव हॉस्पिटल, देहरादून के सहयोग से लगाया गया जिसमें फिजियोथैरेपी के साथ ही साथ आंखों के चिकित्सक फिजीशियन , आदि अन्य चिकित्सकों लगभग पांच चिकित्सक के साथ ही 30 सहायकों की टीम ने प्रतिभाग किया
दीप प्रज्वलन कर हुआ शुभारंभ।
कैंप का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवीका श्रीमती उपमा अग्रवाल ने सर्वप्रथम भगवान पृथ्वी नाथ का जलाभिषेक कर सभी के स्वस्थ होने की प्रार्थना की और उसके पश्चात दिगंबर दिनेश पुरी जी वा चिकित्सकों की टीम के साथ भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया और आए हुए सभी लाभार्थियों के लिए शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की उन्होंने इस अवसर पर सेवा दल द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के रचनात्मक कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा कि कोविड-19 में भी सेवा दल द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग किया गया था और अब इस प्रकार के कैंप के माध्यम से आम जनता को प्रख्यात चिकित्सकों की सेवाएं व निशुल्क दवाइयां प्रदान करना अपने आप में एक सराहनीय प्रयास है।
113 लाभार्थियों ने पाया लाभ
सेवादल द्वारा अवगत करवाया गया कि प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ कैंप दोपहर लगभग 3:00 बजे तक चलता रहा है जिसमें लगभग 113 मरीजों ने विभिन्न प्रकार के परीक्षण फिजियोथैरेपी बीपी ,ब्लड शुगर, इत्यादि चेक करवा कर दवाइयां निशुल्क प्राप्त की इसी के साथ कमर दर्द जोड़ों का दर्द घुटनों का दर्द इत्यादि मरीजों ने वहीं पर अपनी फिजियोथेरेपी करवाई।
21 नवंबर 2021 को भी होगा कैंप
सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया कि कैंप कल प्रातः लगभग 10:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा और जब तक मरीज आएंगे तब तक चलता रहेगा सायकाल में इसका विश्राम होगा उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में मंदिर में पहुंचकर इसका लाभ उठाने के आग्रह किया
इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर राजेश पुरी जी के साथ ही चिकित्सक आरसी महेश्वरी, चिकित्सक असलम अहमद, चिकित्सक रूपा रानी, चिकित्सक राधिका चिकित्सक, परिणीति पवार के साथ ही जसविंदर सिंह अमित कुमार अग्रवाल राहत अंसारी के साथ ही सेवादल के नवीन गुप्ता विक्की गोयल अनुराग अग्रवाल दीपक मित्तल राजकुमार गुप्ता संजय गर्ग का सहयोग रहा।