जारी रहा स्माग का असर, लोगों को परेशानी  आंखों में जलन की शिकायत, धूप निकलने से मिली राहत

0
525
शामली। मंगलवार की सुबह भी आसमान में स्माग का असर जारी रहा। स्मॉग के कारण लोगों की आंखों में जलन होती रही, हालांकि धूप निकलने के बाद लोगों को कुछ राहत जरूर मिली, वहीं नेत्र रोग विशेषज्ञों ने भी लोगों का स्माग से बचाव करने की सलाह दी है। शाम के समय एक बार फिर स्माग का असर छाने से लोग जल्दी ही घरों को लौट गए। जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से आसमान में स्माग छा रहा है जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। स्माग के कारण लोगों की आंखों में जलन व पानी बहने की शिकायतें देखने को मिल रही है। सुबह के समय आसमान में स्माग छाए रहने से पैदल चलने वालों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। बताया जाता है कि पराली और पत्तियों के जलाने से उठने वाले जहरीले धुएं के कारण स्माग का असर बना रहता है। मंगलवार की सुबह भी स्माग का दौर जारी रहा जिसके चलते लोगों की आंखों में जलन होने व पानी बहने की शिकायतें देखने को मिली, हालांकि धूप निकलने के बाद लोगों को कुछ राहत जरूर मिली लेकिन रात होते ही एक बार फिर से स्माग का असर होने से लोग जल्दी अपने घरों को लौट गए। आंखों में जलन होने पर कई लोग नेत्र रोग विशेषज्ञों के पास भी पहुंच रहे हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञों ने भी लोगों को स्माग से बचाव की सलाह दी है। उनका कहना है कि पराली से उठने वाला धुआं आंखों के लिए घातक हो सकता है इसलिए जहां तक संभव हो सके, स्माग के दौरान घर से बाहर न निकलें, अगर आंखों में जलन की शिकायत हो तो साफ पानी से आंखों को साफ करें, यदि समस्या बनी रहे तो नेत्र रोग विशेषज्ञों से उचित उपचार लेना चाहिए। ऐसे में लापरवाही भारी पड सकती है। वहीं अस्थमा के मरीजों को ठंड के साथ-साथ स्माग का भी सामना करना पड रहा है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्रदेश।