BPR&D ने उत्तराखण्ड पुलिस की बाल भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम एवं भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के पुनर्वास हेतु चलाए गए *ऑपरेशन मुक्ति*, महिलाओं/बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़खानी, छीटाकंशी आदि घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण, उन्हें आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षित करने एवं शिकायत निवारण तंत्र को और अधिक मजबूत करने हेतु चलाए गए *मिशन गौरा शक्ति* अभियान को Bureau of Police Research and Development (BPR&D) ने अपने वर्ष 2021 के अपने संस्करण *BEST PRACTICES BY POLICE IN STATES & UTs ON WOMEN & CHILD SAFETY* में स्थान दिया है।
इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए चलाए गए *मिशन हौसला* अभियान एवं *ऑपरेशन मुक्ति* अभियान को अपने वर्ष 2021 के अपने संस्करण *BEST PRACTICES AT POLICE STATIONS IN VARIOUS STATES & UTs* में स्थान दिया है।
*श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने इस उपलब्धी के लिए समस्त पुलिसजनों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस ने अपने व्यवसायिक कर्त्वय के साथ ही अपने मानवीय एवं नैतिक कर्त्वयों का भी निर्वहन कर पुलिस की छवि को बहुत निखारा है। हमारा उद्देश्य हमेशा ही पीड़ित केन्द्रित एवं जन केंद्रित पुलिसिंग है। हमें इस छवि को बनाये रखना है। ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।*