उक्रांद ने दिया पूर्व सैनिकों के आंदोलन को समर्थन

0
368

 उत्तराखंड क्रांति दल ने विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे पूर्व सैनिकों को अपना समर्थन व्यक्त किया।
 उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में   दर्जन से अधिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता सैनिक कल्याण निदेशालय स्थित धरना दे रहे पूर्व सैन्य कर्मियों के धरना स्थल पर गए और उनकी मांगों के प्रति समर्थन व्यक्त किया।
 उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल  ने कहा कि इन कर्मचारियों को विभागीय संविदा पर रखा जाना चाहिए था लेकिन सरकार इनके प्रति जरा भी संवेदनशील नहीं है।
 यूकेडी नेता ने कहा कि इनके लिए सातवां वेतन मान तत्काल लागू किया जाना चाहिए।
उन्होंने उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि इनके लिए सेवानिवृत्ति माह के अंत में की जानी चाहिए बीच महीने में सेवानिवृत्त करने से इनको वेतन का नुकसान उठाना पड़ता है।
 उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल शासन स्तर पर इनकी मांगों के लिए पैरवी करेगा और यदि जल्दी ही मांगे नहीं मानी गई तो फिर आंदोलन तेज किया जाएगा।
 इस मौके पर उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ पदाधिकारी नरेश बौंठियाल, सुमन बडोनी, राजेंद्र गोसाई, सीमा रावत सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद थे।