असफलता ही सफलता की कुंजी, कभी निराश न होंः प्रदीप चौधरी , हार जीत खेल का हिस्सा, न मानें कभी हारः तेजेन्द्र निर्वाल , सिम्भालका गांव में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

0
344
शामली। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा मंगलवार को गांव सिम्भालका में दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष खिलाडियों द्वारा खेल स्पर्धाओं में अपने-अपने जौहर दिखाए। सांसद प्रदीप चौधरी ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडियों का हौंसला बढाया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा गांव ताजपुर सिम्भालका स्थित सनसाइन स्पोटर्स एकेडमी में दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खुली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद प्रदीप चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जिन खिलाडियों को किसी कारण वश अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल पाता उनको इन प्रतियोगिता के माध्यम से एक नया प्लेटफार्म देना है ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा को निखारने का काम कर सके। सांसद ने कहा कि असफलता ही सफलता की कुंजी है, इसलिए जीवन में कभी भी निराश नहीं होना चाहिए, खेल को खेल की भावना से खेलें और हमेशा रैफरी के निर्णय को सर्वोपरि मानकर आगे बढें। उन्होंने कहा कि पैरा ओलंपिक में भी देश के खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। क्षेत्रीय विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा जो पूरे देश में हो रही है, उसका उद्देश्य यह है कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से जहां सभी की उपस्थिति हो उससे युवाओं का हौंसला बढता है। उन्होंने कहा कि जनपद में खेल जगत से जुडे कई बडे नाम है जिनसे प्रेरणा ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी सुविधाओं के साथ मेरठ में खेल यूनिवर्सिटी की स्थापना होने जा रही है। उन्होंने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है, खेल भावना का प्रतीक है इसलिए जीवन में किसी भी क्षेत्र में रहो, कभी हार नहीं माननी चाहिए। डीएम जसजीत कौर ने कहा कि यहां पर कई प्रतियोगिताएं होंगी जिनमें आपको अच्छा प्रदर्शन करते हुए मुकाम हासिल करना है। जनपद में बहुत अच्छे खिलाडी भी रहे हैं और यहां के युवाओं को कोई असुविधा न हो, उसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले के खिलाडियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने का काम किया जाएगा। मंगलवार को हुई प्रतियोगिता में 100, 200, 800, 1500 एवं 3000 मीटर की दौड, वॉलीवाल, कुश्ती, गोला, डिस्कस थ्रो, भाला फेंक, कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं हुई जिनमें खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी एमएस तोमर ने बताया कि बुधवार को प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी नंदलाल, उप क्रीडा अधिकारी काशी नरेश यादव, ब्लाक प्रमुख शामली जयदेव मलिक, भरतवीर सिंह अध्यक्ष जिला वॉलीवाल संघ शामली, जबरसिह खैवाल सचिव एथलेटिक्स संघ, संजीव कुमार, कोच मंजू रानी, संदीप सहित नेहा मदान, सिद्धांत पंवार सहित भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्रदेश।