विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियानः डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं की वोट बनाने के दिए निर्देश लोगों को मतदान करने के लिए भी लगातार किया जाए जागरूक-जसजीत कौर

0
517
शामली। डीएम जसजीत कौर ने शनिवार को निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत विभिन्न बूथों पर चल रहे कार्योंे का निरीक्षण किया तथा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके अधिक से अधिक युवाओं के वोट बनवाने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी बीएलओ को अपने-अपने बूथों पर ही उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार को डीएम जसजीत कौर ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दृष्टिगत विकास खंड शामली के अंतर्गत आने वाले विभिन्न बूथों वीवी इंटर कालेज, आरके इंटर कालेज, ब्रिगेडियर होशियार सिंह इंटर कालेज, हरिजन चोपाल खेडीकरमू पर चल रहे बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने बीएलओ से पुनरीक्षण कार्य के संबंध में भी जानकारी ली तथा फार्म 6,7,8 व 8ए के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विशेष तिथियों में सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर ही उपस्थित रहे तथा विशेष अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जा सके। डीएम ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को भी निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान जिन जिन बूथों पर बीएलओ गैर हाजिर मिले उनकी रिपोर्ट दी जाए तथा अनुपस्थित कर्मियों का वेतन अदेय करते हुए निलंबित करने की कार्रवाई भी की जाए। डीएम ने बीएलओ द्वारा भरवाए जा रहे फार्मों का भी निरीक्षण किया तथा अधिक से अधिक लोगों के वोट बनवाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जिन लोगों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो जाएगी उन सभी के विशेष अभियान के तहत वोटर कार्ड बनाने जाएं, साथ ही महिलाओं के भी ज्यादा से ज्यादा वोट बनाए जाएं। डीएम ने चेतावनी दी कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्रदेश।