शामली। अपर दोआब शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हो गया है वहीं शहर में गन्नों के वाहनों के कारण जाम के स्थिति भी बनने लगी है। शुक्रवार की रात शुगर मिल में भारी संख्या में गन्ना आने के कारण जाम के हालात बने रहे। मिल गेट से लेकर अग्रसेन पार्क व वीवी इंटर कालेज रोड़ पर गन्नों के वाहनों की लंबी लाइनें लगी रही, अन्य वाहन भी घंटों जाम में फंसे रहे जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि देर रात ही शुगर मिल में सारा गन्ना पहुंच गया लेकिन आगामी दिनों में लोगों के सामने जाम की समस्या खड़ी हो सकती है।
जानकारी के अनुसार अपर दोआब शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हो गया है और इसके साथ ही शहर में जाम के हालात भी बनने लगे हैं। जैसे-जैसे मिल में गन्ना लेकर आने वाले वाहनों की संख्या बढेगी, वैसे-वैसे शहर में जाम के हालात भी बढते जाएंगे। शुक्रवार की रात भी शुगर मिल में भारी संख्या में गन्नों से लदे टैªक्टर ट्रालियां व बोगी पहुंच गयी जिसके चलते मिल गेट से लेकर अग्रसेन पार्क, हनुमान रोड़, वीवी इंटर कालेज रोड़ तक गन्नों के वाहनों की लाइन लगी रही, इस दौरान कई अन्य वाहन जैसे कार, टैंपों, ट्रक आदि वाहन भी जाम में फंसकर घंटों एक ही जगह खडे रहे जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। हालांकि देर रात ही सारा गन्ना शुगर मिल में पहुंच चुका था लेकिन आगामी दिनों में गन्नों के वाहनों में बढ़ोत्तरी के चलते जाम की समस्या झेलनी पड़ सकती है। शनिवार को भी मिल में गन्नों के वाहनों के आने का सिलसिला जारी रहा जिसके कारण कई बार जाम की स्थिति पैदा हो गयी, लोगों को निकलने का रास्ता नहीं मिल पाया। गन्नों के वाहनों के कारण लगने वाले जाम से व्यापारियों के चेहरों पर भी चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है। डीएम ने भी मिल अधिकारियों को गन्नों के कारण लगने वाले जाम से निपटने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं लेकिन इसके बावजूद भी कोई व्यवस्था नहीं की गयी है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्रदेश।