अफगानिस्तान की हार से भारत का विश्व कप का सपना अधूरा

0
477

टी 20 विश्व कप में शुरुआती दोनों मुकाबले हारने के बाद भारत के पास संभालने के लिए कोई मौका नहीं था हालांकि अफगानिस्तान एवं स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीमों को हराकर अफगानिस्तान की जीत से उम्मीदें लगाए भारत को कुछ हासिल होने वाला नहीं था और हकीकत में हुआ भी वही। भारत की उम्मीद है थी कि काश अफ़गानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे तो भारत की आगे की राह खुल सके लेकिन न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के आगे ना तो अफगानिस्तान को ना तो टिकना था, ना ही वह टिक पाई। अफगानिस्तान की हार के साथ है भारतीय खिलाड़ियों का बैग भी पैक हो चुका है और अब टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम के पास करने के लिए कुछ नहीं रह गया है।
न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान(Newzealand vs Afghanistan) को 8 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. कीवी टीम की इस जीत के साथ टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई है. कीवी टीम ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम है. पाकिस्तान पहले ही अंतिम 4 में एंट्री कर चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप की जो चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं वो इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान है.