विस्फोट से दुकानों व घरों के शीशे टूटे, लोगों में हड़कंप आर्यपुरी के निकट देर रात असामाजिक तत्वों ने किया विस्फोट डिवाइडर भी हुआ टुकडे-टुकडे, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए युवक घटना से दुकानदारों में आक्रोश, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच

0
446
शामली। दीपावली पर रात वीवी इंटर कालेज रोड़ आर्यपुरी के निकट हुए एक जोरदार धमाके से जहां डिवाइडर बुरी तरह टुकडे-टुकडे हो गया वहीं निकट ही स्थित दो दुकानों को भी नुकसान पहुंचा जबकि मकान की खिडकियों के शीशे टूट गए। विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास रहने वाले लोग भी दहल उठे। यह सारा मामला दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गया। सुबह के समय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस द्वारा खंगाली गई सीसीटीवी फुटेज में कुछ युवक दिखाई दे रहे हैं जिनमें से एक युवक हाथ में मोबाइल लेकर वीडियो बनाता नजर आ रहा है। पुलिस अब युवकों को चिन्हित करने में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार दीपावली की देर रात शहर के वीवी इंटर कालेज रोड आर्यपुरी के निकट सडक के बीच बनाए गए डिवाइडर में अचानक तेज विस्फोट हुआ, विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास रहने वाले लोग दहल उठे वहीं निकट ही स्थित दो दुकानों के बोर्डों व मकान की खिडकियों के शीशे भी टूट गए। यह सब मामला दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। सुबह जब दुकानदार मौके पर पहुंचे तथा वहां की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। दुकानदारों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच पडताल शुरू कर दी। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गयी तो उसमें करीब आधा दर्जन युवक दिखाई दिए, उनमें से एक युवक हाथ में मोबाइल लेकर वीडियो बनाता भी नजर आ रहा है। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि उक्त युवक रोड़ से गुजर रहे एक ट्रक को भी रुकवाने का प्रयास करते हैं इसी दौरान तेज धमाका होता है और वहां धुआं ही धुआं फैल जाता है। उक्त विस्फोट में सड़क के बीच में लगा डिवाइडर भी टुकडे-टुकडे हो गया जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कितना भीषण विस्फोट रहा होगा। यदि उस समय कोई राहगीर वहां से गुजर रहा होता तो बडी जनहानि भी हो सकती थी। इस घटना से जहां दुकानदारों में भारी आक्रोश बना हुआ है। पुलिस ने दुकानदारों को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे युवकों को चिन्हित करने के काम में जुट गयी है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।