झिंझाना में सांसद ने किया भगवान आशुतोष का जलाभिषेक मोहन जोहड़ पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन, अन्नकूट में भी प्रसाद ग्रहण किया

0
451
झिंझाना। कस्बे के मोहन जोहड़ पर नगर पंचायत के नेतृत्व में भाजपा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैराना सांसद प्रदीप चौधरी समेत काफी कार्यकर्ताओं ने केदारनाथ के शंकराचार्य की समाधि एवं अन्य कई कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव कार्यक्रम को सुना तथा भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। सांसद व अन्य कार्यकर्ताओं ने अन्नकूट में प्रसाद भी ग्रहण किया।
कैराना सांसद प्रदीप चौधरी सुबह करीब 8.15 बजे पहुंच गए थे और करीब 3 घंटे चले केदारनाथ के लाइव कार्यक्रम को काफी कार्यकर्ताओं ने सुना। इस अवसर पर सांसद प्रदीप चौधरी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश गौड, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक आशीष मित्तल ने भगवान आशुतोष का रुद्राभिषेक किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश प्रदेश में अधिकांश धार्मिक स्थलों का जीर्णाेद्धार किया है उनमें और उत्तराखंड के केदारनाथ में शंकराचार्य की समाधि समेत कई कार्यक्रमों के लोकार्पण कार्यक्रम देश के लिए बहुत खास है। उन्होने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ देश को आगे ले जाने का काम कर रही है। उन्होने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी के बहकावे में ना आए और 2022 में भी भाजपा सरकार को चुने। इससे पूर्व कैराना सांसद ने 101 दीपक भी जलाएं। मंच का संचालन आशीष मित्तल ने किया। कार्यक्रम में मोहन जोहड़ सेवा समिति के अध्यक्ष आलोक शर्मा, आकाश गोयल, आशीष बिंदल, सागर पच्चीसिया, प्रतीक, सचिन, कुलदीप, आयुष कौशिक, विक्रम, प्रदुमन शर्मा, हिमांशु वर्मा आदि भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।