जनपद के शिवालयों में हुआ भव्य कार्यक्रम  केदारनाथ धाम में पीएम मोदी द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण का सीधा प्रसारण शामली में विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, थानाभवन में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा व झिंझाना में सांसद प्रदीप चौधरी ने किया रुद्राभिषेक

0
504
शामली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ धाम उत्तराखंड में आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर जनपद में चिन्हित किए गए पांच शिवालयों में कार्यक्रमों के आयेाजन किए गए और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम को लेकर शिवालयों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने भी शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर उनका जलाभिषेक किया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केदारनाथ धाम में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान जनपद में चिन्हित किए गए पांच शिवालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन किए गए वहीं बडी एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। शहर के मंदिर भाकूवाला मंदिर में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में शामियाना लगाकर भगवान शिव का भजनों के माध्यम से गुणगान किया गया। इस अवसर पर लगायी गयी बडी एलईडी पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक तेजेन्द्र निर्वाल रहे जिन्होंने भगवान शिव की आराधना कर उनका जलाभिषेक किया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विकास के रास्ते पर आगे बढाया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने केदारनाथ धाम में आदि गुरु शंकराचार्यजी की प्रतिमा का अनावरण किया जो पूरे देश के लिए सम्मान की बात है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। वहीं थानाभवन के प्रसिद्ध महादेव जस्सूवाला मंदिर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने जिस तरह से पूरे देश को आध्यात्मिक राष्ट्रवाद के रास्ते पर आगे बढाने का काम किया है, वह काबिले तारीफ है। देश के सभी शिवालयों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लाखों लोगों ने रुद्राभिषेक कर इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी दी। उन्होंने कहा कि थानाभवन का महादेव जस्सू वाला मंदिर ऐतिहासिक है और इसकी बहुत मान्यता है। यूपी सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा यहां आने वाले लोगों के लिए एक हॉल का निर्माण कराया जा रहा है। भविष्य में यह मंदिर पर्यटन के रूप में जनपद शामली में उभरेगा। इस अवसर पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।