इन्टरनेशनल हयुमिनिटी ओलम्पियाड में 38वीं रेंकलाकर नाम किया रोशन

0
360

  • गंगोह। सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल की छात्रा ने इन्टरनेशनल हयुमिनिटी ओलम्पियाड में 98.77 प्रतिशत अंकों के साथ 38वीं रेंक प्राप्त की है। ओलम्पियाड में कुल पांच लाख प्रतियोगियों ने सहभागिता की।
    प्रधानाचायर् भूपेन्द्र सिंह के अनुसार कक्षा 11 की छात्रा मनस्वी सैनी ने 98.77 प्रतिशत अंकों के साथ 38वीं रैंक प्राप्त की है। जबकि कक्षा 8 की छात्रा आभा पाहुजा ने 94.33 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रबन्ध समिति पदाधिकारियों ने छात्राओं का सावर्जनिक अभिनंदन किया है।
  • रिपोर्ट :- डा० राकेश गर्ग प्रभारी गंगोह विधानसभा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज।